रायबरेली ब्यूरो जावेद आरिफ
न्याय पंचायत स्तर पर पात्र लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का कैंप के माध्यम से प्राप्त हो रहा है लाभ
रायबरेली (CNF)/ 25 दिसम्बर, सांसद-अमेठी/ मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये गये थे कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब परिवारों को तत्परता के साथ उपलब्ध कराने हेतु न्याय पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जाये। जिसके क्रम में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशानुसार विकास खण्डवार एवं न्याय पंचायतवार नोडल अधिकारी की तैनाती करते हुए विगत 07 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 के मध्य जनपद की 155 न्याय पंचायतों में निर्धारित की गई तिथियों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।, जिसके अनुसार 21 दिसंबर 2021 तक कुल 17 न्याय पंचायतों में कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन के 346, विधवा पेंशन के 66, विकलांग पेंशन 25, राशन कार्ड 98, प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण 351, श्रम विभाग 12, एवं स्वच्छ शौचालय के 27 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिन पर जॉचोपरान्त पात्रता के आधार पर लाभ दिलाये जाने की कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है।
आयोजित कैम्पों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामवासियों को समुचित जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है जिससे ग्रामवासियों को योजनाओं की जानकारी होने के साथ-साथ उन्हे कैम्प के माध्यम से योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है।