नोएडा के सेक्टर-18 में स्थित प्रतिष्ठित मॉल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह सेक्ट रैकेट वेब मॉल में स्थित स्पा सेंटर में चल रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारकर चार युवक और 18 युवतियों को पकड़ा है। पुलिस ने स्पा सेंटर से विभिन्न तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। नोएडा डीसीपी ने कहा कि लड़कियों को पुनर्वास केंद्रों में भेजा जाएगा, जबकि ग्राहकों और स्पा मालिकों पर पीआईटीए (PITA) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

नोएडा डीसीपी रणविजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को पिछले काफी समय से सेक्टर-18 में स्थित एक मॉल में संचालित आनंदा स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां होने की शिकायतें मिल रही थीं। इस मामले में कार्रवाई के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने बुधवार रात करीब 7 बजे स्पा सेंटर पर छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से 14 लड़की और चार युवकों को हिरासत में लिया है।

डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि सेंटर में स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इसके लिए दिल्ली और हरियाणा सहित अन्य जगहों से युवतियों को बुलाया जाता था। पुलिस सेंटर से पकड़े गए अन्य युवक-युवतियों के नाम व पते की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है। डीसीपी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लड़कियों को पुनर्वास केंद्र भेजा जाएगा। साथ ही ग्राहकों और स्पा मालिक के खिलाफ पीआईटीए के तहत कार्रवाई की जाएगी।

7120cookie-checkनोएडा के प्रतिष्ठित मॉल में पुलिस ने सेक्स रेक्ट का किया भंडाफोड़, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now