झांसी(CNF)/ लहचूरा क्षेत्र के ग्राम रोरा कबूतरा डेरा पर आबकारी टीम एवं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर लहन नष्ट की 170 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की
झांसी जिले में भारी संख्या में कबूतरा डेरो पर अवैध कच्ची शराब की भट्टिया चल रही हैं कभी-कभी आबकारी विभाग एवं पुलिस कार्रवाई कर इतिश्री करती रहती है जिसके चलते आबकारी इंस्पेक्टर रोशन लाल एवं लहचूरा थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने ग्राम रोरा कबूतर डेरा पर कार्रवाई करते जमीन में कच्ची शराब के स्टोर के लिए जमीन में गाड़े गए ड्रमो को जेसीबी से निकालकर 170 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की होदी में स्टोर की गई लगभग 5000 लीटर लहन को होदी तोड़ कर नष्ट कर दी गई लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका |
आपको बता दे लगभग 1 माह पूर्व थाना लहचूरा पुलिस ने ग्राम खंदरका कबूतर डेरा को इसी तरह नष्ट किया था लेकिन वह पुनः आबाद होकर अनवरत कच्ची शराब का उत्पादन कर रहा है