बाइट- जयराम रैकवार मृतका के पिता

बाईट – श्रीमती विमला मृतका की मां

झांसी न्यूज 

झांसी के ग्राम घाट कोटरा में दहेज उत्पीड़न के चलते एक नव युवती की मौत हो गई नव युवती के पिता ने ससुराली जनों पर मार डालने का आरोप लगाया
मृतक श्रीमती संध्या रैकवार के पिता जयराम रैकवार पुत्र अमन निवासी ग्राम पलेरा टीकमगढ़ ने मऊरानीपुर पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया मैंने अपनी पुत्री संध्या की शादी 25 फरवरी 2020 को ग्राम घाटकोटरा निवासी पुष्पेंद्र रैकवार पुत्र संतोष के साथ में की थी दहेज में ₹500000 नगद एवं सोने चांदी के जेवरात सामान आदि दिया था लेकिन ससुराली जन अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे जिसे पूरा नहीं करने पर आरोपियों ने हमारी पुत्री संध्या को मार डाला एवं सीएससी मऊरानीपुर में छोड़कर भाग गए सूचना मिलने पर रात्रि में सीएससी पहुंचने पर कोई भी ससुराली जन नहीं मिला प्रार्थना पत्र में ससुराली जनों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया मामले की जांच की जा रही है

 

 

30480cookie-checkझांसी(CNF)/ ग्राम घाट कोटरा में दहेज उत्पीड़न के चलते एक नव युवती की मौत हो गई नव युवती के पिता ने ससुराली जनों पर मार डालने का आरोप लगाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now