दुष्कर्म के बाद वृद्धा की सब्बल से हत्या
झांसी (CNF)
रिपोर्ट :धर्मेंद्र सिंह परिहार
झाँसी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डड़ियापुरा में एक वृद्धा की हत्या कर दी गई। मृतका के पुत्र ने इस मामले में दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वीओ….कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर स्थित डड़ियापुरा में रहने वाले केशव वर्मा ने बताया कि उसकी मां रामरति उसके भाई के साथ रहती थी। उसके भाई का मकान बन रहा है, इसलिए उसकी मां मजदूरों के जाने के बाद वहीं आकर रहने लगी। आज जब उसकी मां का फोन नहीं उठा तो वह मां को देखने के लिए आया। गुम्मों की झोपड़ी में उसकी मां मृत हालत में पड़ी मिली। उसकी मां का मोबाइल भी गायब है। केशव ने आशंका व्यक्त की है कि हत्यारों ने उसकी मां के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी सब्बल से वार कर हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।