जौनपुर। उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार की लाख सख्ती के बावजूद बदमाश बिना किसी खौफ के हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर  का है, जहां सोमवार की देर रात समाजवादी पार्टी  के सभासद बाला यादव उर्फ लखंदर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद करीब आधा दर्जन बदमाश आराम से फरार हो गए। वारदात को अंजाम सिटी रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर एक के पास की है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। उधर, समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता पार्टी के सभासद की गोली मारकर हत्या की घटना को पुलिस-प्रशासन की लापरवाही बता रहे हैं।बताया जा रहा है कि नगर के सैदनपुर गांव में रहने वाला 50 वर्षीय बाला यादव उर्फ लखंदर हिस्ट्रीशीटर था। लखंदर लाईन बाजार समेत कई इलाकों में प्लॉटिंग का भी काम करता था। साथ ही नगर पालिका जौनपुर का स्थानीय सभासद था। सोमवार की देर रात सिटी रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर एक के पास करीब आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने लखंदर की गोली मारकर हत्‍या कर दी। हत्‍या के कारण जानने में जुटी पुलिस सीओ जीआरपी वाराणसी जोन अखिलेश राय के मुताबिक, गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बाला यादव के कई गोलियां लगी थीं, लेकिन उनकी सांसें चल रही थीं। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। सीओ का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है।

2310cookie-checkजौनपुर सपा सभासद ‘लखंदर’ की गोली मारकर हत्‍या, मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now