फतेहपुर (CNF):- जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार सीमू सिंह चंदेल क्रिकेट टूर्नामेंट गौरा बुजुर्ग गोती और प्रेम नगर के बीच फाइनल मैच खेला गया यह मैच अट्ठारह ओवर का खेला गया। गोती टीम के कैप्टन ओसामा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया । जिसमें प्रेम नगर पहले बैटिंग करते हुए 105 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया बाद में उत्तरी गोती की टीम ने 9 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया दीपू ने 3 गेंद में 4 रन बनाए शिखर ने 14 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया। अजय ने सबसे अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 57 रन का अपना महत्वपूर्ण योगदान किया और मैन ऑफ द मैच अजय को चुना गया।
संवाददाता आज़मी की रिपोर्ट
79000cookie-checkजिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार सीमू सिंह चंदेल ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट शुभारम्भ