REPORT–NOORUL ISLAM
PHOTO–ARUN KUMAR
छिवलहा,फतेहपुर : हथगांव थाना छेत्र के छिवलहा कस्बा के जनता इंटर कॉलेज छिवलहा में उपजिला अधिकारी के निर्देश पर छिवलहा में मतदाता जागरूकता गोटी का आयोजन आज छिवलाहा जनता इंटर कॉलेज से निकाली गई मतदाता जागरूकता की रैली रैली में लग-भग 1500 छात्र-छात्राएं हुए शामिल प्रधानाचार्य -डॉ सुरेंद्र कुमार मालवीय , ने बताया इस रैली का उद्देश्य मतदाताओं में जागरूकता लाने का है प्रधानाचार्य जी ने बताया कि बच्चों के माध्यम से शासन ने प्रयास करवाया है कि बच्चे गांव-गांव जाके विद्यार्थियों को जागरूक करें और उनके अंदर अपना वोट डालने का मनोबल पैदा करें और बताया कि जब हमारा प्रजातंत्र अच्छा होगा और सरकार अच्छी होगी तो हम खुशहाल होंगे हमें ज्यादा से ज्यादा वोट सोच समझ कर करना चाहिए यही हमारा उद्देश्य है इसी संदर्भ में आज यह रैली निकाली गई है बताया कि इसके अतिरिक्त बच्चों की टोलियां भी बनाई गई कि वह अपने गांव में जाकर लोगों को वोट डालने के फायदे भी बताएं रैली का रूट पूछने पर बताया कि मतदाता जागरूकता की रैली का रूट हमारे विद्यालय जनता इंटर कॉलेज से होके छिवलहा पुलिया बस्ती होते हुए गुड़ाही मंडी के रास्ते से जनता इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता रैली समाप्त हुई इसी तरह बताया कि हम लोगों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्र छात्राओं के माध्यम से कुछ नारा भी दिया जो इस प्रकार हैं उम्र 18 पूरी है सूची में नाम जरूरी है पहले मतदान करें फिर कोई काम करें इस प्रोग्राम में जनता इंटर कॉलेज के सभी अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे अध्यापिका(प्राध्यापक)-डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव के माध्यम से भोजपुरी गीत तैयार की गई जिसका गायन राजमार्ग पर सभी के सम्मुख किया गया
जो इस प्रकार है- ”
(वोटवा हमार अधिकार हो, वोटवा डाले हम जईबा
चिकनी चुपड़ी बातों में हम नाही अइबै अपना धर्म सब मिलकर निभइबै तबै हुई है देश का विकास हो वोटवा डाले हम जईबै)…
इसी क्रम में दीपक यादव द्वारा ₹500 के छात्रों को मास वितरित किए स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि जनता इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 2080 है प्रधानाचार्य-डॉ सुरेंद्र कुमार मालवीय अध्यापक-छविलाल सर, अनिल सर, सूर्य प्रकाश सरोज, धर्मेंद्र, शक्तिकांत, सुरेंद्र सिंह यादव, विष्णु कांत तिवारी, दीपक यादव, गौतम सर अध्यापिका- (प्राध्यापक ) डॉ. प्रतिभा श्रीवास्तव , लक्ष्मी, नेहा श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे