PHOTO–ARUN KUMAR
-180 छात्रों के बैठने की होगी व्यवस्था विद्यालय में खुशी का माहौल
चौडगरा,फतेहपुर : जनपद के मलवाँ विकास खंण्ड के सुल्तानपुर प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को दिल्ली से आई सॉफ्टवेयर कंपनी बेन्टली सिस्टम्स की टीम ने सरस्वती प्रतिमा में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जहां विद्यालय में आए छात्रों ने स्वागत वंदन किया।
कार्यदाई संस्था के द्वारा प्राथमिक विद्यालय को 90 फर्नीचर भेंट की गई।
संस्था की ओर से पंकज शर्मा, सुनीत मंजावकर, चंद्र कुमार बाजपेई के साथ खंण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार की मौजूदगी में विद्यालय आए हुए छात्र छात्राओं को बिस्किट फ्रूटी जूस का वितरण किया गया। इस बाबत संस्था के मैनेजर सुनीत मंजावकर ने बताया कि संस्था के द्वारा पुणे, मुंबई, कोलकाता सहित उत्तर प्रदेश के कई विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में संस्था द्वारा कंप्यूटर लैब, फर्नीचर की जा रही है। इसी दिशा में गंगा तराई क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र छात्राओं को फर्नीचर व्यवस्था बैठने की की गई है। कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी की मदद से देश के अलग-अलग प्रदेशों के क्षेत्रों में शिक्षा के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है।
फर्नीचर मिलने पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर्ष जताते हुए बताया कि चटाई में बैठने से यूनिफॉर्म गंदी हो जाती थी। अब जमीन में बैठने संबंधी सभी समस्याओं से निजात मिलेगी।
इस मौके पर प्रधानाचार्या वैष्णव कीर्ति शुक्ला, शिक्षक रविंद्र कुमार वर्मा सहायक अध्यापिका शालू, माहेजबी, शिक्षामित्र बृजेंद्र रहे मौजूद।