62200cookie-checkचित्रकूट(CNF) -प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने किया चौरा चौरी शताब्दी महोत्सव का शहीद पार्क का उदघाटन कर किया शुभारंभ। जिला मुख्यालय के एलआईसी तिराहा में शहीद स्मारक पार्क का भी किया गया उद्घाटन। चित्रकूट डीएम शेषमणि पांडेय,सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज अग्रवाल आदि रहे मौजूद जिले के लोगो ने शहीदों को किया नमन।