PHOTO–ARUN KUMAR
चाॅदपुर (CNF)। बास्टा पुलिस चौकी में पीड़ित की सुनवाई न होने पर पीड़ित ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को एक शिकायती पत्र भेज कर घटना को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेने की और चोरी हुए मधुमक्खी सहित डिब्बों को बरामद करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित वसीम अंसारी ने बताया कि वह थाना गंगो जिला सहारनपुर का निवासी है। 10 वर्षों से वह बास्टा चौकी के ग्राम रसूलपुर नंगला के निकट मुंदरा खुर्द में अपनी मधुमक्खी के बॉक्स प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित पशुओं से पोलिनेशन व शहद एकीकरण के लिए इस क्षेत्र में अपने बॉक्स रखता था। 24 फरवरी को समय करीब शाम 7 बजे ग्राम मुंद्रा खुर्द रास्ते पर पड़ने वाले आम के बाग के पास उसने अपने मधु पालन के लगभग डेढ़ सौ डिब्बे रख दिए थे जब सुबह उसने वहां जाकर देखा तो लगभग सो डिब्बे मधुमक्खी सहित गायब थे जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। पीड़ित ने बताया इसकी सूचना बास्टा चैकी में लिखित तौर पर प्रार्थी ने दी थी जब चौकी इंचार्ज से डिब्बों के बारे में बताया तो चैकी इंचार्ज कहने लगे कि हो सकता है कि आपने डिब्बे रखे ही ना हो उल्टा प्रार्थी को ही चौकी इंचार्ज द्वारा धमका दिया गया। और कहा गया तुमने वहां डिब्बे नहीं रखे हैं मैं तुम्हारी कोई शिकायत नहीं दर्ज करूंगा।
437310cookie-checkचाॅदपुर (CNF)/ चौकी पर नहीं मिला न्याय तो पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कराई शिकायत दर्ज |