गोरखपुर (CNF) संवाददाता शाहिद खान 

गोरखपुर/सहजनवा थाना क्षेत्र के पाली विकासखंड में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी घघसरा विरेंद्र चौधरी द्वारा,पत्रकारों के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को संज्ञान लेते हुए, पुलिस ने मंगलवार देर रात को ग्राम पुंडा निवासी संतोष कुमार की तहरीर पर आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है ।
घघसरा के ग्राम विकास अधिकारी विरेंद्र चौधरी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के फेसबुक आईडी पर मीडिया की भूमिका पर सवाल खड़ा कर दिया । आपत्तिजनक बातों के साथ-साथ देश की मीडिया और पत्रकारों की तुलना एक तवायफ से कर दी । उनके फेसबुक से जुड़े उनके प्रसंशको ने खूब तारीफ की।
वीडियो वायरल होने पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पत्रकारों द्वारा लगातार सवाल पूछे जाने लगा, जिसका सटीक जवाब उनके पास नहीं था । फिर भी वह अपने बात पर कायम रहे पत्रकारों के लगातार सवालों से बचने के लिए उन्होंने देर रात अपने फेसबुक से आपत्तिजनक पोस्ट को हटा दिया ।
उक्त संदर्भ में- जब ग्राम विकास अधिकारी घघसरा वीरेंद्र चौधरी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि हमने बड़े पत्रकारों की भूमिका पर सवाल उठाया था । गलती का जब एहसास हुआ, तो हम आपत्तिजनक पोस्ट को हटा दिए।उक्त संदर्भ में- थाना प्रभारी सहजनवा संतोष कुमार यादव ने कहा कि-ग्राम विकास अधिकारी के आपत्तिजनक पोस्ट को संज्ञान लेते हुए मुकदमा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।देश की मीडिया को इस प्रकार अपमानित नहीं किया जा सकता।मीडिया हमारे देश का चौथा स्तंभ है ।

17890cookie-checkगोरखपुर(CNF)/ पत्रकारों के खिलाफआपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now