सवांददाता शाहिद खान
गोरखपुर(CNF) डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार ने बताया कि रामगढ़ताल थाना अंतर्गत व्यापारियों को फर्जी चेक देकर माल लेने वाले शातिर जालसाज अपराधी सैयद फैजान के ऊपर 25000 रुपए का नगद इनाम घोषित करते हुए थाना प्रभारी रामगढ़ताल को निर्देश दिया कि सैयद फैजान की कुंडली खोलते उसके सभी ठिकानों कहा कहा धर है 82 व 83 की कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानों व घरों कि कुडूकि करते हुए संपत्तियों को जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी फैयाज जिन जिन नंबरों से बात किया है उसका सीडीआर निकाल कर गेंगेस्टर लगाकर संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी जिससे जालसाजी कर व्यापारियों को ठगने का कार्य सपनों में भी ना सोच पाए जालसाज फैजान शातिर फैजान उन व्यापारियों के पास टेलीफोन कर धमकी दे रहा है कि अपना मुकदमा वापस ले लो नहीं तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी इन बातों को संज्ञान में लेते हुए डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार ने कठोर कदम अख्तियार करते हुए थाना प्रभारी रामगढ़ताल को उक्त निर्देश