संवाददाता शाहिद खान
गोरखपुर(CNF)/पूर्वांचल के पहले और देश के सबसे खुबसूरत ‘शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान’ में अब कानपुर प्राणी उद्यान से भी वन्य-जीव पहुंचने लगे हैं। कानपुर प्राणी उद्यान से शनिवार को गोरखपुर प्राणी उद्यान में 6 मगरमच्छ (क्रोकोडाइल), 2 सिही, 2 रीसस मकाक और 2 लंगूर पहुंचा। जल्द ही कानपुर से 2 लकड़बग्घा और एक दरियाईघोड़ा (हीप्पोपोटेमस) भी लाए जाएंगे। इन वन्यजीव के पहुंचने के साथ ही मगरमच्छ, रीसस मकाक और लंगूर का बाड़ा भी आबाद हो गया। इन सभी को इनके बाड़ा में ही क्वारंटीन रखा है।
कानपुर प्राणी उद्यान में गुरुवार को इन वन्यजीव को पकड़ने के लिए पिजड़े लगाए गए थे। लेकिन दरियाईघोड़ा एवं लकड़बग्घा को छोड़ सभी वन्यजीव शुक्रवार तक पिजड़ें में आ गए। तीन बड़े-बड़े पिजड़े लगाए जाने के बाद भी दरियाई घोड़ा पिजड़े में नहीं आया। प्राणी उद्यान सारा दिन दरियाईघोड़ा को पिजड़े में बंद करने की जुगत ही लगाते रहे। फिलहाल शुक्रवार की रात गोरखपुर प्राणी उद्यान के लिए 6 मगरमच्छ (3 नर-3 मादा क्रोकोडाइल), 2 रीसस मकाक(1 नर-1 मादा) 2 साही (1नर 1 मादा)और 2 लंगूर (1 नर-1मादा) रवाना कर दिए गए। शनिवार की सुबह सभी को गोरखपुर प्राणी उद्यान के उनके बाड़ों में प्रवेश कराया गया।
गोरखपुर प्राणी उद्यान निदेशक डॉ एच राजा मोहन की निगरानी में पशु चिकित्साधिकारी डॉ आरके सिंह, पशु चिकित्साधिकारी योगेश प्रताप सिंह, राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर डीबी सिंह, उप प्रभागीय वन अधिकारी संजय मल्ल, उप राजिक अजय तिवारी, चंद्रभूषण पासवान, वन दरोगा रोहित सिंह, वन्य जीव रक्षक शैलेश कुमार गुप्ता, नीरज सिंह, आरएनएन से राजू गुप्ता, नीरज सिंह समेत 30 के करीब कर्मचारियों की टीम मौजूद रही।
*रास्ते में तीन बार चेक किए वन्यजीव*
इन प्राणियों को काफी सावधान के साथ गोरखपुर प्राणी उद्यान लाया गया। रास्ते में तीन बार रुक कर इन्हें चेक भी किया गया कि इन्हें परिवहन के दौरान कोई असुविधा तो नहीं हो रही है। उधर गोरखपुर प्राणी उद्यान में इन सभी वन्यजीव के बाड़ा के साथ हीमोपोटेमस का बाड़ा भी साफ सुथरा कर लिया गया था।
*अब तक प्राणी उद्यान में आए 42 वन्यजीव*
लखनऊ से अब तक प्राणी उद्यान में 01 मादा बाघ, 01 मादा तेंदुआ, 01 मादा साही, घड़ियाल पुर्नवास केंद्र उत्तर प्रदेश लखनऊ से 9 कछुए (टर्टल) आ चुके हैं। इसके अलावा विनोद वन से 2 नर चितल (स्पाटेड डियर), 01 नर एवं 01 मादा पाढ़ा (हॉग डियर) लाए जा चुके हैं। मंगलवार को एक मादा जंगल कैट, 2 सियार (1 नर व 1 मादा), 2 रसेल वाइपर (1 नर व 1 मादा), 2 अजगर (1 नर 1 मादा) लाया गया। गुरुवार की देर रात लखनऊ प्राणी उद्यान से 2 घड़ियाल (1नर व 1 मादा), 4 काकड़ (2 नर व 2 मादा) और 2 पाढ़ा (1 नर 1 मादा) लाया गया। शनिवार की सुबह 6 मगरमच्छ (3 नर-3 मादा क्रोकोडाइल), 2 रीसस मकाक(1 नर-1 मादा) 2 साही (1नर 1 मादा)और 2 लंगूर (1 नर-1मादा)पहुंचे जिन्हें मिला कर यहां कुल 42 वन्यजीव आ गए हैं। लखनऊ से 7 काले हिरन (4 नर व 3 मादा), 4 बारासिंघा (2 नर 2 मादा), एवं 2 काकड़ (1 नर व 1 मादा) भी जल्द लाए जाएंगे।