सवाददाता शाहिद खान
गोरखपुर(CNF) / खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल वार्ड-तीन ,टेकवार निवासी डॉ रत्नप्रिया (पी यच डी,यम फील) पुत्री रामप्रसाद जायसवाल ,माता -सुषमा जायसवाल का चयन डिप्टी जेलर पद पर होने पर शुभचिंतकों तथा रिस्तदारों ने डॉ रत्नप्रिया एवं उनके माता-पिता को बधाई दी है।
डॉ रत्नप्रिया ने इस पद पर चयन होने का श्रेय माता-पिता तथा शुभ चिन्तकों का आशीर्वाद व स्नेह बताया है।
डॉ रत्नप्रिया के पिता रामप्रसाद जायसवाल टेकवार चौराहे पर मामूली कबाड़ का ब्यवसाय कर अपने पुत्रियों को शिक्षा-दिक्षा देने मे कोइ कोर-कसर नही किया,जिसके परिणामस्वरूप बड़ी पुत्री का चयन डिप्टी जेलर पद पर हुआ तो बिगत बर्ष इनकी तीसरे नम्बर की लड़की का चयन ईसरो मे बैज्ञानिक पद पर हुआ है और दो लड़कियां तैयारी कर रही है डॉ रत्नप्रिया की प्राथमिक व उच्च शिक्षा टेकवार विद्यालय,हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा ,इंटरमीडिएट कालेज भटवलीबाजार,उनवल,स्नातक महाविद्यालय भटवली बाजार उनवल से, एम,ए की शिक्षा गोरखपुर विश्वविद्यालय से तथा पी यच डी एवं यम फील जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से किया तथा कोचिंग विक्ट्री क्लासेज गोरखपुर से हुआ

28490cookie-checkगोरखपुर(CNF)/ ऐमन के बाद एक बार फिर गोरखपुर कि एक और बिटिया ने गोरखपुर का नाम किया रौशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now