गोरखपुर सवाददाता शाहिद खान
गोरखपुर(CNF) । उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए गोरखपुर जनपद के तीन कार्य श्रमिकों की पुष्टि उनके परिजनों ने कर ली है। उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए श्रमिकों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया है । यथावत सरकार द्वारा मिलने वाली सारी सुविधा मारे गए श्रमिकों के परिजनों को दी जा रही है उत्तराखंड सरकार ने त्रासदी में मारे गए श्रमिकों को 4 लाख मुआवजा राशि व उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 लाख मुआवजा राशि की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त मारे गए श्रमिकों के पार्थिव शरीर को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सरकार ने एंबुलेंस इत्यादि खर्चा उठाने का भी ऐलान किया है।
गोरखपुर आपदा प्रबंधन अधिकारी गौतम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड त्रासदी में गोरखपुर जनपद के चार लोग की सूचना मिली थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 3 लोगों की बॉडी की शिनाख्त उनके परिवार द्वारा किया गया । परिवार के लोग त्रासदी के बाद वहां पहुंचे हुए थे उन्हें पार्थिव शरीर सौंप दिया गया है । धनुर्धारी सिंह और वेद प्रकाश की बॉडी है उनके परिवार को दे दी गई है और एक शेषनाथ उपाध्याय जी हैं जो केशवपुरा गांव की है उनके परिवार ने तय किया है कि वह शेषनाथ जी का दाह संस्कार वहीं हरिद्वार में ही करेंगे । वहीं उनके परिजनों को उनकी बॉडी सौंप दी गई है। और वेद प्रकाश व धनधारी सिंह के पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं एंबुलेंस की सुविधा भी कर दी गई है। वह लोग हरिद्वार से चल दिए हैं कल गोरखपुर उनके पार्थिव शरीर को लेकर पहुंच जाएंगे और यही गोरखपुर में ही उनका दाह संस्कार करेंगे। इस दौरान परिवार पर किसी तरह का कोई आर्थिक बोझ ना पड़े इसके लिए सरकार ने पूरी व्यवस्था कर ली है।