थाने की पुलिस के अलावा तैनात किया गया अतिरिक्त फोर्स- एसपी रेलवे
गोरखपुर। 4 फरवरी को चौरी चौरा शताब्दी समारोह को देखते हुए जीआरपी ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। एसपी रेलवे डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि चौरी चौरा शताब्दी समारोह में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा एवं भीड़भाड़ को नियंत्रण रखने के लिए थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा तीन उपनिरीक्षक, 19 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल और तीन महिला कांस्टेबल की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है ।
गौरतलब है कि चौरी चौरा शताब्दी समारोह को पूरे 1 साल तक 75 जिले में मनाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को 11:00 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे और इसी दिन चौरी चौरा शताब्दी समारोह को समर्पित एक डाक टिकट प्रधानमंत्री द्वारा जारी किया जाएगा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगी।