- गोरखपुर (CNF) संवाददाता शाहिद खान
गोरखपुर। चौरी चौरा थाना अंतर्गत पुराने पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक के ड्राइबर को पिस्टल लगाकर पीछे से तिरपाल फाड़ लगभग एक लाख रूपए मूल्य के फार्च्यून तेल अपने कार में लाद कर लूट ले लिए गए फॉर्च्यूनर सवार भोर मे आज गोरखपुर से आ रहे मारुती होन्डा सवार चार बदमाशों ने चौरीचौरा पुराने पेट्रोल के सामने खड़ी यूपी 52 एफ 6102 डीसीएम चालक धर्मेन्द्र यादव ट्रक में सोया था सुबह चार बजे खड़ी ट्रक ड्राइवर को बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 45 से 50 गत्ते फारचून तेल लुट ले गये एक गत्ते की किमत 2599 रुपया बताया जा रहा घटना की सूचना पाकर महामहिम राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में वीवीआइपी ड्यूटी कर रहे पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी व क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके मुआयना करते हुए अपराधियों की तलाश में सीसी कैमरों की मदद से लग गए वही पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने थाना प्रभारी चौरी चौरा को घटना में सम्मिलित फॉर्च्यून तेल लुटेरों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया l