खागा-फतेहपुर(CNF)। पंचायत चुनाव की चहल-पहल इन दिनों गांवों में जोरों पर है। चुनाव के ठीक पहले नाम जोड़ने व हटाने के मामले इन दिनों तहसील में बहुत आ रहे हैं। सोमवार को ऐसा ही एक मामला शिवपुरी गांव का सामने आया। जहां शिवपुरी गांव के प्रधान पुत्र विष्णु प्रकाश सिंह ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि हमारी माता गिरजा देवी व हमारा नाम वोटर लिस्ट से साजिश के चलते काटवा दिया गया है। इतना ही नहीं गांव में जमाने से रह रहे शाबिर अली, फिरोज, फिरदोज, इरशाद, फुलकान, दिलशाद, शाहजहां, तरन्नुम, परवीन, मुसर्रफ सहित सैकड़ों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिये गए हैं। प्रधान पुत्र ने कहा कि अगर जांच करवाकर नाम नही शामिल किए जाते हैं तो मजबूरन कोर्ट की शरण में जाना पड़ेगा।
258410cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ पूर्व प्रधान का नाम वोटर लिस्ट से गायब – अधिकारियों को बताया इसका जिम्मेदार