PHOTO–ARUN KUMAR
खागा, तहसील के थाना सुल्तानपुर घोष के ग्राम अजतूपुर निवासी श्रीमती सुनीता देवी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा उन्होंने बताया कि ग्रामअजतूपुर के ग्राम प्रधान का पति है राजस्व ग्राम चक अब्दुल्लापुर ग्राम पंचायत अजतूपुर के अंतर्गत आता है ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 37 जो कि प्राइमरी पाठशाला के लिए आरक्षित है तथा गाटा संख्या 31 वा 32 वन विभाग के लिए सुरक्षित है संबंधित आ राज्यात पर चंद्र पाल पुत्र जगमोहन एवं जय सिंह व विजय सिंह मकान निर्माण करा रहे हैं जिस पर राजेश टीम ने मौके पर जाकर निर्माण रोक दिया था तथा उनके बाद चौकी नौबस्ता के सिपाही बृजेश पाल एवं रमाशंकर मौके पर बैठकर निर्माण ग्राम सभा एवं वन विभाग की भूमि पर जबरन करवा रहे थे यह निर्माण दिनांक दिसंबर को जब उप सिपाहियों द्वारा कराया जा रहा था तब उनका वीडियो हमारे पास उपलब्ध है जिसे आपको उपलब्ध करा दिया जाएगा संबंधित तथ्यों की जांच कराया जाना एवं उक्त सिपाहियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना न्याय हित में आवश्यक है ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना ना हो सके जिलाधिकारी से मांग है कि ग्राम पंचायत अजतूपुर के अंतर्गत ग्राम चक अब्दुल्लापुर जनपद फतेहपुर स्थित आराजी गाटा संख्या 37 प्राइमरी पाठशाला एवं गाटा संख्या 32 व 138 वन विभाग की भूमि पर इलाका पुलिस के संरक्षण में कराए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा कर भूमि पूर्णता खाली कराई जाए एवं संबंधित सिपाहियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए इस मौके पर मनोज कुमार सिकंदर सिंह राजेंद्र सिंह इकबाल धर्म सिंह राम नरेश ठाकुर दीन आदि लोग मौजूद हैं