PHOTO–ARUN KUMAR
खागा,फतेहपुर(CNF)/ के अलग-अलग स्थानों में लगातार 48घण्टो से अधिक समय हो रही झमाझम बारिश के जन जीवन हो रहा त्रस्त/
खागा तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत सूजरही केआस पास नेशनल हाईवे पर ठहरने वाले आवारा गोवंशो ने अपना साहस तोड़ दिया है वही जंगली जीव जंतु खासा ठंड की कराह से अपनीआत्म जीवन लीला को कोस रहे हैं तो वही किसान के घर बंधे मवेशी अपना राम नाम का माला फेर रहे हैं और किसान अपनी फसल पर जलमग्न हुए भारी नुस्कान पर माथा पीट रहा जबकि आम जनमानस अपना पेट सेकने के लिए बदहाल बिजली को कोस रहा है बेमौसम बारिश से बढ़ती शीतलहर को देख जनमानस धराशाई हुआ ?
3526510cookie-checkखागा,फतेहपुर(CNF)/ बेमौसमी बारिश ने किसानों की छीनी खुशियां