PHOTO–ARUN KUMAR
खागा,फतेहपुर(CNF)/ कस्बे के मानू का पुरवा में बना नया बस स्टॉप इस समय कीचड़ में तब्दील है। प्रशासन और नगर पंचायत ने कस्बे में लग रहा है जान से निजात पाने के लिए पुराने बस स्टैंड को मांडू का पुरवा में परिवर्तित कर नया बस स्टैंड बनाया है। इससे शहर के जीटी रोड स्थित पुराने बस स्टैंड से चौक चौराहे तक लग रहे जाम से कुछ निजात शहरवासियों को मिली थी परंतु नया बस स्टॉप में हल्की बारिश होने पर ही सब गड़बड़ हो गया। बनाए गए बस स्टैंड के अंदर कीचड़ का साम्राज्य हो गया जहां यात्रियों को बस स्टैंड के अंदर जाने में समस्या उत्पन्न हो गई वही बसों की आवाजाही भी प्रभावित होने लगे इस समस्या को मध्य नजर रखते हुए इलाहाबाद कानपुर के मध्य चलने वाली राजकीय परिवहन निगम की बसें पुणे पुराने बस स्टैंड पर ही रुकने लगी जहां पर कीचड़ से यात्रियों को निजात है। बताया जाता है की नए बस स्टैंड जीटी रोड से कुछ नीचे होने के कारण पानी का निकास ठीक नहीं है जिसके कारण वहां पर कीचड़ एकत्रित हो जाता है और आम यात्रियों को परेशानी होती है अभी तो पानी की रिमझिम ही बरसात है बरसाती दिनों में जब पानी अधिक बरसेगा तब इसने बस स्टैंड का यात्रियों के लिए कितना सदुपयोग और आरामदायक होगा यात्री बता पाएंगे।