PHOTO–ARUN KUMAR

जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में खागा रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को नगर के व्यापारियों की ओर से

ज्ञापन सौंपकर ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई!

रींवा,मूरी, पुरषोत्तम व प्रयागराज एवं इंटरसिटी आदि ट्रेनों के अविलंब ठहराव की आवश्यकता!

खागा,फतेहपुर(CNF)/ आज दिनाँक-18-12-2021,दिन-शनिवार को नवीन बस स्टॉप खागा का उद्घाटन करने आईं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में नगर के व्यापारियों की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन के मध्यम से केंद्रीय राज्यमंत्री को याद दिलाते हुए मांग की गई कि व्यापार मण्डल खागा द्वारा कई बार मौखिक रूप से व लिखित रूप से रेलवे प्रशासन को व आपको भी एक दो बार खागा रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के ठहराया के लिए पूर्व में ज्ञापन दिया जा चुका है पर अभी तक ट्रेनों का ठहराव शुरू नहीं हो पाया है,इसलिए आज पुनः आपको ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाना है कि व्यापारियों को व्यापार के लिए अक्सर दिल्ली, लुधियाना, पंजाब, कलकत्ता, हरियाणा, गुजरात,मध्यप्रदेश आदि जगहों पर आना जाना पड़ता है, साथ ही आमजनमानस व क्षेत्रवासियों को भी आना जाना पड़ता है, जबकि अब तो इस समय कड़ाके की ठंड भी पड़ना शुरू हो गई, ठंड के कारण व्यापारियों, क्षेत्रवासी, नगरवासियो व यात्रियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ता है, साथ ही बसों का किराया महंगा होने से भी गरीब लोगों को काफी परेशानी होती है,इसलिए हमारा व्यापार मण्डल आज पुनः आपसे इस ज्ञापन से मांग करता है कि जल्द से जल्द,रीवां,मूरी,पुरुषोत्तम व इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव करवाने की अतिमहान कृपा करें,जिसजे लिए हम व हमारा व्यापार मंडल आपका आभारी रहेगा।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल के अतिरिक्त खागा के कार्यवाहक नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,उपाध्यक्ष अतुल साहू,धीरज मोदनवाल, ज्ञानेन्द्र गुप्ता,मंत्री मनोज शुक्ल,संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी,कमलेश बाजपेयी,युवाध्यक्ष विजय अग्रहरि, अश्विनी कुमार गुप्त,समाजसेवी रामविशाल नेता जी डॉ आर सी राय सहित आदि लोग उपस्थित रहें।

335440cookie-checkखागा,फतेहपुर(CNF)/ ट्रेनों के ठहराव के लिए व्यापार मंडल ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन!
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now