उत्तर प्रदेश(CNF)
कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन से जहां एक तरफ पूरे देश को आर्थिक रूप से नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ छात्रों की भी पढ़ाई पर इसका बड़ा असर पड़ा है, लेकिन अब सारी चीजें धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रही है। साथ ही अब बच्चों की पढ़ाई भी फिर से शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में आज से छठी से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। स्कूल खुलने पर बड़ी संख्या में छात्र भी स्कूल पहुंचे हैं।
यूपी में पहले चरण के तहत 10वीं से लेकर 12वीं तक की सरकारी स्कूलों को खोला गया था। अब दूसरे चरण में छठी से लेकर आठवीं तक के स्कूल दोबारा ओपन कर दिए गए है। इससे पहले हरियाणा सहित कुछ राज्यों ने इस महीने से छठीं तक के स्कूल खोल भी दिए हैं। मुरादाबाद के प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा 6 के लिए सोमवार और बृहस्पतिवार, कक्षा 7 के लिए मंगलवार और शुक्रवार, कक्षा 8 के लिए बुधवार और शनिवार को कक्षाएं चलेंगी। एक क्लास में 20 से 25 बच्चों को ही पढ़ाया जाएगा।
वहीं स्कूलों के खुलने के बाद कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखना होगा। स्कूलों में बच्चों के लिए हाइजीन कॉर्नर बनाया गया है। इस कॉर्नर में बच्चों के लिए सैनिटाइजर, मास्क, फर्स्ट एड बॉक्स रखा गया है। स्कूल परिसर की सफाई के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा भी ध्यान देना होगा। रसोई और शौचालयों की भी पूरी तरह से सफाई जरूरी है। स्कूल खुलने पर बड़ी संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे हैं।