यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन ने किसान आंदोलन का समर्थन करने पर रिहाना व मियां खलीफा की ली चुटकी
कानपुर सुशील गुप्ता(CNF) की रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन व हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर गृह जनपद कानपुर पहुंचे। यहां पर मीडिया से बात करते हुए हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव ने किसान आंदोलन पर रिहाना और मियां खलीफा के किसान आंदोलन पर समर्थन में आने पर पूछे गए सवाल पर अपने ही अंदाज में चुटकी ली।
उन्होंने कहा कि मुझे पहली बार मालूम हुआ है कि मियां खलीफा एक महिला हैं और किसान भी हैं। जिसका सच जल्द ही सबके सामने आ जाएगा। यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन ने कहा कि, मोदी सरकार लगातार किसानों के हित में आगे बढ़ती जा रही है। जल्द ही सब कुछ सही हो जाएगा। प्रदेश में फिल्म सिटी को लेकर हास्य अभिनेता का कहना है कि योगी सरकार तेजी से इस पर काम कर रही है और जल्द इसका हो रहा काम सबके सामने दिखने लगेगा।
पत्रकारों द्वारा वेब सीरीज की फिल्मों के सवाल पर उनका कहना था कि जल्द इस पर कोई न कोई हल निकलेगा, क्योंकि वेब सीरीज की फिल्में अश्लीलता परोसने में जुटी हुईं हैं। इस दौरान महापौर प्रमिला पांडेय, भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष बीना आर्या, हितेश दुबे, फरीद अहमद, उस्मान सहित भारी संख्या में उनके प्रशंसकों उपस्थित रहें।