कानपुर(CNF)

सुशील कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक मास्टर माइंड को धर दबोचा है। वह विभिन्न प्रदेशों में जाकर लोगों को अर्थ केयर, रिलायंस जियो टावर लगवाने, बीमा के अलावा अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करता है।

घाटमपुर सीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की सयुंक्त् टीम ने देरशात को बिधनू के रमईपुर तिराहा के पास से एक मास्टर माइंड को धर दबोचा है। पकड़ा गया अभियुक्त मूलरुप से बिहार के नालंदा निवासी नवीन गिरी है जो इस वक्त लखनऊ के विनीत खंड में रह रहा था। उसके पास से पुलिस को दस्तावेज विभिन्न बैंकों की चेक, एटीएम कार्ड और अन्य चीजें बरामद हुई है।

सीओ ने बताया कि अभियुक्त के पास से जो मोबाइल बरामद हुए हैं। इसी में अलग-अलग सिम बदल कर लोगों को सरकारी योजनाओं अर्थ केयर, रिलायंस जियो टावर लगवाने, उद्योग लगाने, डूडा लोन दिलाने, बालिका स्मृति योजना, फसल बीमा योजना, हेल्थ इन्शोरेंस, राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास योजना आदि के नाम पर लोगों को झांसा देकर व उनसे कोरियर से चेक मंगाकर ठगी करता है। उसका एक संगठित गिरोह है जो विभिन्न राज्यों में सक्रिय होकर कार्य करता है। इस गैंग ने विगत पांच वर्षों मे सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है। बिधनू थाना पुलिस ने अभियुक्त नवीन गिरी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा है।

13810cookie-checkकानपुर(CNF)/सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now