–महिलाओं के लिये पिंक आटो सेवा प्रारंभ का हुआ निर्णय।
कानपुर से महताब आलम की रिपोर्ट
कानपुर(CNF)/ मंडलायुक्त डॉ राजशेखर की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक शिविर कार्यालय में सम्पन्न हुयीः प्राधिकरण द्वारा कानपुर से उन्नाव मार्ग पर भारत दिव्यांग सेवा के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा दिव्यांगजनों को टेम्पो/टैक्सी परमिट स्वीकृत किये जाने हेतु दिये गये प्रत्यावेदन को विचाराधीन रखा गया है। उन्होंने कहा कि महानगर में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से महिलाओं द्वारा ही आटो-रिक्शा संचालन के लिये पिंक आटो सेवा प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया, ऐसी आटो रिक्शा पिंक कलर में रंगी जायेगी तथा महिला द्वारा चलायी जायेगी, जिसमें महिलाओं एवं उनके साथ परिवारीजन यात्रा कर सकेंगे। ऐसी लाइसेन्सधारक महिला चालकों को मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इस्टीट्यूट, विकास नगर, कानपुर से आटो-रिक्शा का प्रशिक्षण भी प्राप्त करना होगा। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, कानपुर को उनके द्वारा कानपुर मेट्रोपोलिटेन एरिया में नगर बस संचालन के लिये दिये गये प्रस्ताव के क्रम में प्राधिकरण के क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले कानपुर मेट्रोपोलिटिन क्षेत्र के लिये क्षेत्रीय परमिट प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी। नगर बस सेवा के मार्ग संख्या-07 सिकठियापुरवा से बडा-चौराहा मे से छावनी क्षेत्र में पड़ने वाले भाग को काटे जाने संबंधी परमिटधारकों के आवेदन पत्र पर विचार कर कतिपय बिन्दुओ के साथ पुनः आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। प्राधिकरण द्वारा विगत बैठक के निर्देशों पर अनुपालन आख्या का भी अवलोकन किया गया। बैठक में आलोक तिवारी, जिलाधिकारी, संजय सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी, कानपुर, राकेश सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), कानपुर एवं सुनील दत्त यादव सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) उपस्थित रहे।