कानपुर(CNF)
आज राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी की नगर अध्यक्षा नूरी शौकत की अध्यक्षता में परेड स्थित शिक्षक पार्क में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी की महिला सदस्यों ने घेरा बनाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुऐ, धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बैठी महिलाओं का आरोप है कि, जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है। तब से महिलाये न घर मे सुरक्षित है। और न ही घर के बाहर प्रदेश में लगातार महिलाओ के साथ यौन शोषण जैसी घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। जिस वजह से महिलाये आत्म हत्या करने को मजबूर है। आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज की हर महिलाओ को यह संदेश देना चाहते है। कि, ऐसे प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी को जितवा कर अखिलेश यादव को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम करें।
बाईट— जमालुद्दीन जुनैदी नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक महासभा