सुशील कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
कानपुर(CNF)/ चकेरी के सनिगवां में यातायात पुलिसकर्मी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व जेवर समेत छह लाख का माल पार कर दिया। पुलिसकर्मी 10 फरवरी को परिवार के साथ गांव गया था। 16 फरवरी को पड़ोसी ने घर का ताला टूटा देखा तो उन्हें सूचना दी।
घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर घर के अंदर घुसते कैद हुए हैं। मूलरूप से औरैया के बुमरीपुर गांव निवासी बृजेंद्र प्रताप सिंह यातायात पुलिस कानपुर में हेड कांस्टेबल हैं। उन्होंने बताया कि चोर मेनगेट का ताला और सेंटर लॉक तोड़कर मकान में घुसे।
इसके बाद अलमारी में रखे 17 हजार रुपये और जेवर ले गए। पड़ोसी की सूचना पर बुधवार को ही वह घर पहुंचे हैं। चकेरी इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
277410cookie-checkकानपुर(CNF)/ यातायात पुलिसकर्मी के बंद मकान से छह लाख की चोरी, गांव गया था परिवार, सीसीटीवी में दो युवक कैद