सुशील कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट
कानपुर(CNF) बिकरु कांड में पुलिस की लापरवाही का मामला अभी खत्म भी नहीं हुआ कि एक वायरल वीडियो में फिर से पुलिस की किरकिरी हो रही है। ताजा मामला जूही थाना क्षेत्र का है जहां पर पुलिस जुआरियों की रहनुमा बनती दिख रही है। वीडियो के अनुसार पुलिस तेजी से सायरन बजा रही है और जुआरी भागने में सफल हो जाते हैं। हालांकि आलाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेकर कहा कि जल्द ही दबिश देकर जुआरियों को पकड़ लिया जाएगा।
जनपद के ग्रामीण और महानगर के दक्षिण इलाके में जुआरियों की फड़ बराबर सज रही है और कार्रवाई के नाम पर कभी—कभार पुलिस कुछ लोगों को बंद भी कर देती है, लेकिन जुआ के अड्डों में कमी नहीं आ रही है। इसके पीछे लोगों के मुताबिक पुलिस का साठगांठ रहता है और पुलिस की मोटी कमाई होती है। ऐसे आरोपों की सच्चाई काफी हद तक एक वायरल वीडियो में देखी जा सकती है। वायरल वीडियो के अनुसार जूही थाना क्षेत्र के एक मकान की छत पर जुआ की फड़ सजी हुई है। किसी की शिकायत पर पुलिस दबिश देने पहुंचती है। इससे पहले कि पुलिस दबिश देने के लिए छत पर जाती कि उससे पहले ही वह सायरन बजा कर जुआरियों को आगाह कर देती है। सायरन की आवाज सुन कर जुआरी छत से भाग जाते हैं। यह पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जूही पुलिस की जुआरियों से सेटिंग होने की बात कही जा रही है। वहीं पुलिस के अधिकारी अपने मातहतों की करतूत पर पर्दा डालते नजर आ रहे हैं।
क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा आलोक कुमार का कहना है कि जुआरियों का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पुलिस जुआरियों को पकड़ने जा रही है। वीडियो फुटेज के आधार पर जुआरियों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही उन्हे पकड़ कर विधिक कार्रवाई की जाएगी|
Bite- क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा आलोक कुमार