कानपुर(CNF) / पनकी B-Block में जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी एक्सपर्ट स्टाइलिंग विद केयर शोरूम की ग्रेड ओपनिंग आज श्री राम एजुकेशन सेंटर के निकट एम.आइ.जी. रोड पनकी में हुआ।
मुख्य अतिथि के रुप में हेयर स्टाइलिंग के स्पेशलिस्ट जावेद हबीब द्वारा फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया। मुंबई से कानपुर आए जावेद हबीब का जोरदार स्वागत हेयर एंड ब्यूटी शोरूम में किया गया। इस ग्रैंड ओपनिंग के दौरान जावेद हबीब ने कई तरह के बालों की कटिंग की स्टाइल बतायी और कई महिलाओं और पुरुषों के बाल काट कर हेयर कटिंग की महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
उन्होंने बताया कि बालों को कैसे सुंदर रखना, बालों को झड़ने से रोकना, बालों में कब तेल लगाना, बालों में कब शैंपू का प्रयोग करना और कैसे बालों की सुरक्षा रखनी चाहिए आदि महत्वपूर्ण जानकारियां दी ।
पनकी के एम.आइ.जी. श्री राम एजुकेशन सेंटर के निकट हेयर एंड ब्यूटी शोरूम में शोरूम के प्रोपराइटर दिनेश यादव ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इसी प्रकार से जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी शोरूम खोलेंगे। पनकी के बी.ब्लॉक में यह ग्रैंड ओपनिंग अन्य काफी लोगों की उपस्थिति में किया गया। जिनमें मुख्य रुप से प्रोपराइटर दिनेश यादव, रिचा यादव, देवेंद्र ठाकुर ,रितेश तलवानी व शोरूम का समस्त स्टाफ तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

27330cookie-checkकानपुर(CNF)/ जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी शोरूम पनकी मे हुआ भव्य उद्घाटन|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now