कानपुर(CNF)
चकेरी के जाजमऊ इलाके में हुई युवक की मौत।
जाजमऊ के दुर्गा मंदिर के पास हक टेनरी में हुई युवक की मौत।
टेनरी के अंदर ढोल में फंस जाने के कारण मज़दूर मनीष की हो गयी मौत।
बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है मृतक।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेनरी में सुरक्षा के उपकरण भी नही है।
घोर लापरवाही के कारण हुई है युवक की मौत।
टेनरी संचालक ने शासन प्रशासन के आदेशों की उड़ाई जमकर धज्जियां ,
और ले ली एक ही निर्दोष मजदूर की जान।
सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
245420cookie-checkकानपुर(CNF)/ चकेरी के जाजमऊ इलाके में हुई युवक की मौत।