सुशील कुमार गुप्ता की रिर्पोट

कानपुर (CNF)/ कथा वाचक देवी चित्र लेखा जी के द्वारा सनातन धर्म में भक्ती का महत्व वा श्री मद भागवत पुराण के द्वारा आप अपने जीवन में क्या बदलाव कर के ईश्वर की शरण में जा सकते है ।जीवन मे भोजन का बहुत महत्व है आप शादी पार्टी में अन्न बर्बाद न करके किसी गरीब या गौशाला में दान कर के पुण्य के भागीदार बन सकते है संदेश दिया गया।महाराजपुर मे श्री भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसका समापन आज हुआ समापन दिवस मे भंडारे का आयोजन किया गया।जहा पर क्षेत्रीय जनता ने प्रसाद ग्रहण किया ।
मुख्य आयोजन कर्ता एमडी आर के यादव जी ने बताया की पिता जबर सिंह यादव जी की याद में वा पौत्र रत्न की प्राप्ति के उपलक्ष में श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया था। कथा मे मुख्य रूप से विनय यादव , आशीष यादव,नेहा यादव, किरन यादव,पूजा यादव वा समस्त परिवार शामिल हुआ

36470cookie-checkकानपुर (CNF)/ आर के एजुकेशन सेंटर महाराजपुर मे हुआ श्री मद भागवत कथा का भव्य आयोजन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now