कानपुर : कानपुर देहात पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिसवाला गोद में बच्चा लिए एक शख्स पर लाठियां बरसा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां विपक्षियों पार्टियां योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है। तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी नेता व पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने भी यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है। इस घटना का वीडियो वायरल होनेके बाद एसएचओ विनोद कुमार मिश्र को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि अब इस घटना के पीड़ित पुनीत शुक्ला मीडिया के सामने आए हैं और पूरी कहानी बताई।

मीडिया के सामने आए पीड़ित पुनीत शुक्ला के मुताबिक, ‘अकबरपुर जिला अस्पताल के कैंपस में पानी भर रहा था, जिसे लेकर कुछ लोग मेरे भाई रजनीश शुक्ला के पास आए, फिर रजनीश शुक्ला मौके पर गए। इस दौरान अस्पताल चालू था और सब काम हो रहा था, मेरे भाई जब वहां बैठे थे, थोड़ी देर में पुलिस आई और सबको छोड़कर उन पर लाठीचार्ज करने लगी।’ बताया कि, ‘जैसे मैं अपने भाई रजनीश शुक्ला को बचाने गया तो उन्होंने मुझ पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान मेरे हाथों में मेरी बच्ची बिट्टो दी।’ पुनीत ने बताया कि बाद में पुलिसवालों ने बिट्टो को छीन लिया।’ अपने चोट के निशान दिखाते हुए पीड़ित पुनीत शुक्ला ने कहा कि मुझे अभी जानकारी मिली है कि मेरे खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिट्टी उड़कर आ रही थी जिला अस्पताल में

दरअसल, कानपुर देहात के अकबरपुर जिला अस्पातल के बगल में एक मेडिकल कॉलेज के लिए खुदाई का काम चल रहा था। जिसकी मिट्टी उड़कर जिला अस्पताल में आ रही थी। कर्मचारियों ने इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गुरुवार को रजनीश शुक्ला के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने ओपीडी को बंद करवा दिया था।

पुलिस कर्मियों ने बरसाई लाठियां

जैसे ही कर्मचारियों के धरने पर जाने की सूचना सीएमएस डॉ. वंदन सिंह को मिली तो वो वहां पहुंची और कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन कर्मचारियों ने सीएमएस की एक ना सुनी। जिसके बाद सीएमएस ने पुलिस को सूचना दी। सीएमएस डॉ. वंदना सिंह की सूचना पर अकबरपुर कोतवाल विनोद मिश्र मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच वहीं, एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को गेट से हटाने की कोशिश की। इस दौरान रजनीश शुक्ल कोतवाल से उलझ गए और हाथापाई शुरू हो गई। इसपर पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया।

पहले किया लाइन हाजिर, फिर किया सस्पेंड

इस मामले में पुलिस की फजीहत होती देख एडीजी जोन कानपुर ने अकबरपुर के एसएचओ विनोद कुमार मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले कानपुर देहात के एसपी केशव कुमार चौधरी ने विनोद कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर किया था।

327850cookie-checkकानपुर : यूपी पुलिस की बर्बरता पर मचा बवाल, अब सामने आए पीड़ित पुनीत ने बताई आपबीती
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now