कानपुर : कल्याणपुर के अपार्टमेंट में पत्नी व बच्चों की हत्या कर फरार हुए डाक्टर का शव नौंवे दिन चकेरी के सिद्धनाथ घाट पर मिला है। सूचना पर डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति घटनास्थल पहुंचे। जहां उन्होंने स्टीमर बोट की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
कल्याणपुर के इंदिरा नगर स्थित डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट में डा. सुशील ने शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी चंद्रप्रभा, 21 साल के बेटे शिखर व 16 साल की बेटी खुशी की हत्या कर दी थी। हत्या से पहले तीनों को जहर या बेहोश करने वाला कोई केमिकल दिया गया था। घटना के बाद डाक्टर भी वहां से फरार हो गया था। हालांकि, घर पर छोड़े गए नोट्स में उसने लिखा है कि वह खुद को भी खत्म कर लेगा। इसके बाद जब पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की लोकेशन खंंगाली तो आखिरी लोकेशन अटल घाट से गंगा किनारे सरसैया घाट तक मिली। यही माना गया कि अपनों की हत्या करने के बाद डाक्टर ने गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली है, मगर गंगा में तलाशी के दौरान पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिल रहे थे।
उसकी अंतिम मोबाइल लोकेशन अटल घाट से लेकर सरसैया घाट तक मिलने के बाद अटल घाट के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अब उसकी मौजूदगी ने फिर पुलिस को गंगा के किनारे ला दिया है। रविवार को चकेरी के सिद्धनाथ घाट पर शव मिलने की सूचना पर डीसीपी वेस्ट वहां पहुंचे और शव निकलवाया।शव पुराना होने से पेट फट गया था। तलाशी में नींद की गोलियां, आईडी कार्ड और कार की चाबी बरामद हुई है।
क्या बोले जिम्मेदार
डाक्टर का शव मिलने की जानकारी हुई है। डीसीपी वेस्ट ने शव निकलवाया है। एफएसएल की टीम के साथ वह भी पहुंच रहे हैं। तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से आरोपित फरार था।