कानपुर : खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से है। यहां मासूम बच्चियों को डांस सिखाने के नाम पर टीचर द्वारा यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, टीचर बच्चियों की अश्लील वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल भी करता था। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब एक बच्ची डर कर अपनी मां के बैंक खाते से 19 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर की। इसके बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों ने डांस टीचर हिमांशु सोनी उर्फ आर्यन के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने डांस टीचर को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को उसके मोबाइल से 14 अलग-अलग किशोरियों के अश्लील वीडियो और हजारों तस्वीरें मिली हैं। आरोपी डांस टीचर इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर परिजनों से भी हजार रुपए ऐंठ चुका हैं। ये पूरा मामला कानपुर जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है। गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि हिमांशु सोनी गुजैनी का रहना वाला है और आर-वन नाम से एक डांस एकेडमी दबौली में पिछले चार साल से चला रहा था।

पुलिस ने बताया कि उसने इलाके की 14 साल की छात्रा का पहले अश्लील वीडियो बनाया। फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे शारीरिक संबंध बनाते हुए पोर्न बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल करते हुए अपने दोस्त के खाते में 19 हजार रुपए मंगाए। छात्रा ने मां के मोबाइल से गुपचुप तरीके से 19 हजार ट्रांसफर भी कर दिया। मां ने खाते से रुपए कटने पर साइबर ठगी समझकर गोविंद नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने इसकी जांच की तो परत दर परत खुलती चली गई। छात्रा के मां की तहरीर पर आरोपी डांस टीचर के खिलाफ रेप, अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाने, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करके उसे जेल भेज दिया।

इतना ही नहीं, पुलिस ने बताया कि हिमाशु सोनी ने अपने जाल में फंसाकर तीन मासूम नाबालिग बच्चियों का यौन शोषण किया। उसने बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए थे। ये सारे वीडियो पुलिस को आऱोपी के मोबाइल से मिले हैं। इंस्पेक्टर गोविंद नगर रोहित तिवारी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ 376, 377, 389 के साथ पॉक्सो एक्ट के मामला दर्ज किया है। बताया कि तीन अन्य किशोरियों के परिजनों से भी हिमांशु ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठे हैं। पुलिस ने इन किशोरियों के परिजनों को भी विवेचना में शामिल किया है।

337960cookie-checkकानपुर : डांस क्लास के नाम पर बच्चियों के अश्लील Video बनाकर रुपए ऐंठता था टीचर, ऐसे खुला मामला
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now