कानपुर : खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से है। यहां मासूम बच्चियों को डांस सिखाने के नाम पर टीचर द्वारा यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, टीचर बच्चियों की अश्लील वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल भी करता था। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब एक बच्ची डर कर अपनी मां के बैंक खाते से 19 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर की। इसके बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों ने डांस टीचर हिमांशु सोनी उर्फ आर्यन के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने डांस टीचर को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को उसके मोबाइल से 14 अलग-अलग किशोरियों के अश्लील वीडियो और हजारों तस्वीरें मिली हैं। आरोपी डांस टीचर इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर परिजनों से भी हजार रुपए ऐंठ चुका हैं। ये पूरा मामला कानपुर जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है। गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि हिमांशु सोनी गुजैनी का रहना वाला है और आर-वन नाम से एक डांस एकेडमी दबौली में पिछले चार साल से चला रहा था।
इतना ही नहीं, पुलिस ने बताया कि हिमाशु सोनी ने अपने जाल में फंसाकर तीन मासूम नाबालिग बच्चियों का यौन शोषण किया। उसने बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए थे। ये सारे वीडियो पुलिस को आऱोपी के मोबाइल से मिले हैं। इंस्पेक्टर गोविंद नगर रोहित तिवारी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ 376, 377, 389 के साथ पॉक्सो एक्ट के मामला दर्ज किया है। बताया कि तीन अन्य किशोरियों के परिजनों से भी हिमांशु ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठे हैं। पुलिस ने इन किशोरियों के परिजनों को भी विवेचना में शामिल किया है।