कानपुर : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को यूपी के कानपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने यूपी चुनावों में मुस्लिम मतदाओं की भूमिका तय करने के लिए नया कार्ड खेला है। ओवैसी ने अखिलेश पर से पूछा कि, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो वे क्या मुस्लिम उप मुख्यमंत्री बनाएंगे?
असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दूध, मलाई सब तुमने खाया और जेल में आजम खान है। कोई बताए कि अखिलेश और मोदी का क्या रिश्ता है। अखिलेश से इतनी मोहब्बत क्यों है। मोदी की सीबीआई सिर्फ मुस्लिमों के पीछे क्यों भागती है। यूपी की अगली सरकार में मुस्लिमों का डिप्टी सीएम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि, इस बात की परवाह न करें कि (उत्तर प्रदेश का) मुख्यमंत्री कौन होगा..अगर (समाजवादी पार्टी) यूपी चुनाव जीतती है, तो क्या इसके प्रमुख अखिलेश यादव मुस्लिम डिप्टी सीएम नियुक्त करेंगे?
उन्होंने कहा कि सीबीआई कोर्ट ने फैसला दिया कि बाबरी मस्जिद को ढहाने का कोई भी मुलजिम नहीं है। हमने पार्लियामेंट में पूछा कि सीबीआई ने अपील क्यों नहीं की। किसने तोड़ा बाबरी मस्जिद को? क्या कोई समाजवादी का बोल सका, क्या कोई बीएसपी का बोल सका, क्या कोई कांग्रेस का बोल सका? उन्होंने आगे कहा, मैंने पूछा था कई लोगों से कि आखिर आपने इसकी बात क्यों नहीं उठाई। तो नजरें झुका लिए, मैं समझ गया क्योंकि मस्जिद मेरी शहीद हुई थी, इनकी नहीं हुई थी।
ओवैसी ने कहा कि यूपी में मुसलमानों की जान की कोई कीमत नहीं है। गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से कानपुर के युवक की मौत हुई तो अखिलेश यादव ने 20 लाख रुपये दिए। मुख्यमंत्री ने भी पैसा दिया, लेकिन सीएए आंदोलन में मारे गए तीन मुसलमानों के घर कोई नहीं पहुंचा। उन्नाव और दूसरे स्थानों पर हुई घटनाओं में मरने वालों को एक पैसा नहीं दिया गया। ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटों के लिए छोटी पार्टियों से गठबंधन करेंगे। यहां चुनाव लड़ने का मकसद मुस्लिमों को उनका हिस्सा दिलाना है।
3308110cookie-checkकानपुर : ओवैसी ने पूछा-अगर अखिलेश CM बने तो डिप्टी सीएम मुस्लिम को बनाएंगे?yes