कानपुर : एकतरफा प्यार में हत्या की सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सामने आई है। बताया जा रहा है कि अंशिका यादव एमएससी की छात्रा थी। उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी लगभग चार घंटे तक कानपुर की सड़को पर छात्रा के शव को लेकर अपनी कार में घूमते रहे। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक, मूलरूप से आजमगढ़ जिले के रहने वाले सुदर्शन यादव ट्रांसपोट नगरमें पल्लेदारी करते हैं। उनकी 19 साल की बेटी अंशिका एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पिता सुदर्शन यादव ने पुलिस को बताया था कि 29 दिसंबर को उनकी बेटी अंशिका कॉलेज से वापस आने के बाद ट्यूशन पढ़ाने के लिए गई थी। रोज वो शाम 7 बजे तक घर वापस आ जाती थी, लेकिन बुधवार (29 दिसंबर) को अंशिका रात 8 बजे तक भी घर नहीं लौटी। अंशिका को कई बार फोन किया गया, लेकिन उसका फोन नहीं उठा।
बता दें, अंशिका के परिजनों ने थाना रेलबाजार में तहरीर देकर साथ पढ़ने वाले एक छात्र पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोमनाथ नाम के छात्र को गिरफ्तार कर लिया। सोमनाथ की निशानदेही पर उसके साथी सत्यम मौर्या को पुलिस ने गिरफ्तार क लिया। वहीं, तीसरे साथी रावेंद्र की पुलिस तलाश कर रही है। बता दें, पकड़े गए सोमनाथ व सत्यम मौर्या के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत है। सोमनाथ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो अंशिका से प्यार करता था।