कानपुर : अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं पश्चिमी विक्षोभ के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि करा रही हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख व उत्तराखंड में बारिश व बर्फबारी के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व पूर्वोत्तर राजस्थान में भी बारिश हुई और कई स्थानों पर ओले पड़े। मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई है। साथ ही हवाओं की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा से ज्यादा हो सकती है। इससे दिन में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।

हिमालय के पास पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही अरब सागर से आ रही हवाएं प्रदेश में अलग चक्रवात बना रही हैं। इसी के कारण छह जनवरी से आसमान पर बादल छाए हैं और रुक-रुककर बूंदाबांदी, बारिश और ओलावृष्टि भी हो रही है। हालांकि तापमान में ज्यादा असर नहीं पड़ा है और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 17 से 20 डिग्री के आसपास है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि वर्तमान में हवा में नमी की मात्रा काफी ज्यादा है। इससे दिन में भी तेज शीतलहर व ठिठुरन का अहसास हो रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हिमपात जारी रहने की संभावना है। हालांकि बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है। इसी तरह उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़ व पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिन में तापमान में मामूली कमी आ सकती है, लेकिन रात का तापमान बढ़ सकता है। मंगलवार से मौसम साफ होने की उम्मीद है। तब दिन का तापमान बढ़ेगा और रात का तापमान तीव्रता से घट सकता है। एेसे मौसम में फसलों पर पाला भी पड़ सकता है। इसलिए किसानों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है
354450cookie-checkकानपुर :अरब सागर से आ रही नम हवाएं करा रहीं बारिश व ओलावृष्टि, आज भी जारी रह सकती है बूंदाबांदी
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now