कन्नौज,(CNF) । इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के पैतृक घर पर लगातार चौथे दिन डीजीजीआइ टीम की छापेमारी जारी रही। अब तक हुई नोटों की गिनती में 17 करोड़ रुपये की गिनती पूरी हो चुकी है। वहीं कारोबारी (Piyush Jain) के घर से 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन का तेल मिला है। पीयूष (Piyush Jain) के घर से बरामद चंदन के तेल और कंपाउंड की सैंपलिंग प्रक्रिया सोमवार देर शाम तक जारी रही। सैंपल भरने के लिए आवास में करीब 500 खाली शीशियां मंगाई गईं। इसके साथ ही उन पर लेबल लगाने के लिए पीले कलर का स्टीकर भी ले जाया गया है। सैंपलिंग और नोटों की गिनती मंगलवार तक चलने की संभावना है। ऐसे में मंगलवार को ही यह तस्वीर साफ हो सकेगी कि कारोबारी (Piyush Jain) के कन्नौज के पैतृक आवास से कुल कितनी निकदी मिली है।

शहर के मोहल्ला छिपट्टी निवासी कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के पैतृक आवास पर शुक्रवार शाम चार बजे से टीम छापेमारी कर रही है। सोमवार को एसबीआइ की आठ सदस्यीय टीम, एक छोटी और तीन बड़ी नोटों की गिनती करने वाली मशीन लेकर पहुंची। जबकि तीन मशीनें पहले से ही घर में मौजूद हैं। ब्रांच मैनेजर प्रेम किशोर की अगुवाई में टीम आवास पर पहुंची है। इसके साथ ही बैंक कर्मी नोटों पर लगाए जाने वाली स्लिप और उनको बांधने के लिए सुतली लेकर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि इन स्लिपों पर रुपयों की गिनती आदि लिखकर रुपयों के बंडल पर चिपकाया जाएगा। सोमवार देर शाम जीएसटी इंटेलीजेंस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कारोबारी के पैतृक घर से 17 करोड़ रुपये बरामद होने की जानकारी दी है। यह शाम पांच बजे तक हुई गिनती की अधिकृत जानकारी है। गिनती अभी भी जारी है। इसके अलावा यहां से 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन तेल बरामद होने की जानकारी दी है। जिसकी कीमत बाजार में 6 करोड़ रुपये है।