बाइट-:-अरविंद(पिता)
औरैया(CNF)

रिपोर्ट-:-अन्जुमन तिवारी
घर से स्कूल पढ़ने गए नावालिग बच्चे का शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बने कमरे के जंगले में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्वा सुजान के स्वीपर द्वारा पुलिस को दी गई सूचना ।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया ।और फोरेंसिक टीम को दी जानकारी फोरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी ।औरैया बेला थाना क्षेत्र के पुरवा सुजान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घटना।

 

कक्षा 7 में पड़ने के लिए घर से सुबह निकला था।सोनू ।

स्कूल से घर नहीं पहुँचा सोनू परिजनों द्वारा इधर उधर खोजा।नहीं मिला था सोनू
देर रात्रि स्वास्थ्य केंद्र के स्वीपर द्वारा एक शव लटका होने की पुलिस को दी गई सूचना।
गावँ बालों ने देखा तो वह सोनू था।जिसका किताबों का बैग उसके पास रखा था।और वह शर्ट से फाँसी पर लटका था।
जी हां घटना है।औरैया जिले के पूर्वा सुजान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे का खाली पड़े आवास में फांसी पर लटकते हुए शव मिला जी हां अरविंद का बेटा सोनू सुबह घर से स्कूल के लिए गया था। लेकिन सोनू देर शाम तक जब वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी हर जगह ढूंढ रहे थे।उसका कोई पता नहीं मिल पा रहा था। तभी स्वास्थ्य केंद्र रह रहे स्वीपर द्वारा देर रात्रिि पुलिस को सूचना दी गई । लाश लटकी हुई है ।पुलिस ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर देखा तो स्वास्थ केंद्र के पीछे बने कमरे केे जंगले में एक नाबालिक बच्चे की डेड बॉडी लटकी हुुई थी। किताबों का थैला उसके पास रखा हुआ था इसकी ग जानकारी जैसेे गांव वालों की मिली गांव वालों ने जाकर देखा कैलाश किसी और की नहीं कक्षा 7 में पढ़ने वालेे सोनू की थी पुलिस ने तत्काल सबको अपने कब्जे में लेेकर फोरेंसिक टीम को सूचनाा दी फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर । टीम साक्ष्य जुटाने में जुट गई। वहीं पुलिस के अधिकारियों ने वताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।जो भी तथ्य निकल के आएंगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

बाइट-:-कमलेश पांडेय क्षेत्राधिकारी

 

 

31800cookie-checkऔरैया(CNF)/ स्कूल गए छात्र का शव फांसी पर लटका मिला |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now