औरैया(CNF)
रिपोर्टर -:- अन्जुमन तिवारी
सरकार के आदेश के बाद रात्रि 12 बजे से सभी गाड़ियों पर फास्ट टैग जरूरी कर दिया गया है इसीक्रम में औरैया जनपद के नेशनल हाइवे स्थित अनन्तराम टोल प्लाजा पर वाहनों पर अब फ़ास्ट टैग लगाना हुआ अनिवार्य , बिना फ़ास्ट टैग के रात्रि से 370 गाड़ियों को डबल टोलटैक्स के साथ निकलने की अनुमति दी गयी। इस कारवाई के बाद बिना फास्ट टैग लगी गाड़ियों के मालिकों में हड़कंप मच गया। इसके बाद गाड़ियों के मालिकों ने टोल प्लाजा के पास बने फास्ट टैग बूथ पर जाकर टोल के लिए फ़ास्ट टैग लगवाने की प्रक्रिया शुरू की फिलहाल इस कार्रवाई के बाद अधिकांश में लोग अपनी गाड़ियों में फास्ट टैग लगवा रहे हैं।
वाइट -:- सत्यवीर dgm टोल प्लाजा अनन्तराम औरैया
252810cookie-checkऔरैया(CNF)/ सरकार के आदेश के बाद रात्रि 12 बजे से सभी गाड़ियों पर फास्ट टैग जरूरी कर दिया–टोल प्लाजा हुआ हाईटेक