औरैया(CNF)
रिपोर्ट -:- अन्जुमन तिवारी
एंकर -:- वृद्धाश्रम में बजते गीत की धुनों पर वृध्दों को नाचते देख खुद अपने को थिरकने से न रोक पाये जिलाधिकारिऔरैया ।
सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार के मंसूबो को जनजन तक पहुचाने वाले जिलाधिकारी औरैया ने अपनी बेटी का पहला जन्मदिन बड़ी ही सादगी पूर्वक वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों के बीच मनाया ।
वर्द्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने जिलाधिकारिऔरैया से प्राप्त उपहारों के साथ जी भरकर झूमे नाचे व जिलाधिकारी सुनील कुमार की बेटी को पहले जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं भी दी ।

वीओ 1 -:- यूपी के औरैया जिले के डीएम की दरियादिली उस समय देखने को मिली जब शहर के वृद्धाश्रम मे अपनी 1 वर्षीय मासूम बच्ची का जन्मदिन मनाने के लिए पहुच गये ,इतना ही नही बुर्जुगो को उपहार देकर उनका सम्मान किया तो बुर्जुग भी डीएम की बेटी के जन्मदिन पर जमकर झूमे तो डीएम खुद भी अपने आप को नही रोक पाये और संगीत की धुन पर नाचते नजर आये,आप इन तस्वीरो मे देख सकते है कि किस तरह डीएम औरैया अपनी बेटी के जन्मदिन पर थिरक रहे है ,वही डीएम ने बुर्जुगो को उपहार भी दिया,मीडिया से बात करते हुए डीएम ने कहा कि जो भी आखिरी पायदान पर खड़े लोग उन्हे आगे लाकर मुख्यधारा मे जोड़ना ही मानवधर्म कहलाता है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा समेत उनकी पत्नी उषा वर्मा बड़ी बेटी श्रुति समेत वृद्धाश्रम के मैनेजिंग डायरेक्टर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

साथ ही साथ जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा है सबका साथ सबका विकास और इसी को आगे बढ़ाते हुए जिस तरह मैने अपना घर का कार्यक्रम इन बुजुर्गों के साथ मनाया उसी तरह जन जन को ऐसे कार्यक्रम कर समाज से उपेक्षित ऐसे बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाएं ।

बाईट -:- सुनील वर्मा (जिलाधिकारी,औरैया)

27610cookie-checkऔरैया(CNF)/ जिलाधिकारी ने अपनी बेटी का पहला जन्मदिन मनाया वृद्धाश्रम में वृधो के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now