पीलीभीत(CNF)/ 12 हजार रुपए खर्च कर किसान ने आधा एकड़ जमीन में करीब 10 क्विंटल फूल गोभी उगाई थी। जब वो गोभी को बेचने के लिए मंडी गया तो व्यापारी उसे एक रुपये किलो के हिसाब से उसकी फूलगोभियों की कीमत दे रहे थे। इस बात से दुखी होकर किसान ने अपनी गोभी सड़क पर फेंक दी। किसान का कहना था कि गोभियों की जो रकम दी जा रही है उससे तो ट्रांसपोर्ट तक का खर्च हीं निकल पा रहा था। किसान ने कहा कि एक रुपये किलो गोभी बेचने से अच्छा कि वो उसे सड़क पर ही फेंक दे ताकि जरूरतमंद लोग उसे फ्री में ले जा सकें।
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं, इससे पहले भी शामली, बागपत और मेरठ से भी ऐसी खबरे सामने आ चुकी है। गोभी व मूली का भाव एक रुपया किलो मिलने के बाद किसानों ने खेत में खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। वहीं, अब यह मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से सामने आया है। जहानाबाद के रहने वाले मोहम्मद सलीम कृषि उपज मंडी समिति (APMC) के परिसर में एक किसान ने दुखी होकर अपनी गोभियां सड़क पर फेंक दीं। दरअसल, लाइसेंस प्राप्त व्यापारी उसे एक रुपये किलो के हिसाब से उसकी फूलगोभियों की कीमत दे रहे थे।किसान मोहम्मद सलीम ने बताया कि वह गोभियों को ट्रांसपोर्ट करके एपीएमसी परिसर तक लाए। उनकी गोभियों की जो रकम दी जा रही है उससे तो ट्रांसपोर्ट तक का खर्च हीं निकल पा रहा था। इसलिए वह बहुत दुखी हुए। सलीम ने बताया, ‘मेरे पास आधा एकड़ जमीन है जहां मैंने फूलगोभी की खेती की थी और बीज, खेती, सिंचाई, उर्वरक आदि पर लगभग 8,000 रुपए खर्च किए थे। इसके अलावा, मुझे कटाई और परिवहन लागत 4,000 रुपए का वहन करना पड़ा। गोभी की खेती से लेकर बाजार तक लाने में उसके 12,000 रुपए खर्च हुए।’
53400cookie-checkएक रुपए किलो बिकी गोभी तो किसान ने 10 क्विंटल फेंक दी सड़क पर, फ्री में उठा ले गए लोग