उन्नाव(CNF)
रिपोर्ट: अभिषेक श्रीवास्तव
बांगरमऊ/ उन्नाव(CNF) -नगर के इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत संगोष्ठी एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्य डॉ० सुमन गुप्ता ने सरस्वती प्रतिमा को माल्यार्पण कर किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रीकांत कटियार व नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खाँ (गुड्डू) ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार ने सड़क जागरूकता अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लापरवाही के चलते प्रति वर्ष सडक दुर्घटना से लगभग डेढ़ लाख लोगो की मृत्यु हो जाती है । यदि यातायात नियमों का पालन किया जाये तो लाखों लोगों की जाने बचाई जा सकती हैं।कार्यक्रम के प्रारंभ में राधा व आरजू ने सरस्वती वंदना , आकांक्षा व अंजली गुप्ता ने स्वागत गीत तथा हर्ष और आकांक्षा ने सड़क सुरक्षा संबंधी गीत प्रस्तुत किया । महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सड़क यातायात से संबंधित रंगोली भी बनाई। तत्पश्चात क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने उपजिला अधिकारी दिनेश कुमार, क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार राय , तहसीलदार रश्मि सिंह , कोतवाल आशुतोष त्रिपाठी , टीआई प्रदीप कुमार के साथ हरी झंडी दिखा कर सड़क जागरूकता रैली को रवाना किया । रैली में महाविद्यालय के अलावा आर आर डी एस इंटर कालेज , सुभाष इंटर कालेज तथा रानी विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक राजीव यादव ने और धन्यवाद ज्ञापन एन एस एस प्रभारी धर्मेंद्र द्विवेदी ने किया । इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ० विमलेश कुमार मिश्रा, डॉ० रंजना सिन्हा, डॉ० विष्णु मिश्रा, सविता, किरन , सविता राजन के अलावा विनोद मौर्या, कौशल्या देवी और कन्हैया लाल आदि उपस्थित रहे ।