REPORT–ANWAR HUSSAIN
उन्नाव(CNF)
विनय धानुक उर्फ लंबू एवं उसके साथी नाबालिक मित्र ने मिलकर दिया इस घटना को अंजाम…
बाबुरहा कांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पाठक पुर के निवासी, जिसमे से 1 है नाबालिक, लॉकडाउन के समय से लड़कियों से हुआ था परिचय
विनय को हुआ था प्रेम, लड़की ने नंबर देने से किया था इनकार
विनय के साथ लड़कियों के साथ खाया था नमकीन,
काफी देर गपशप करने के बाद विनय ने पानी की बोतल में जहर मिला कर दिया
विनय ने और दो लड़कियों को पानी पीने से मना किया लड़कियों ने पानी की बोतल छीन कर पानी पी लिया जिस पर तीनों लड़कियां बेहोश हो गई
मारना चाहता था 1 लड़की को, लेकिन ओर लड़कियों ने छीन कर पी लिया था
पानी की बोतल और नमकीन के पैकेट सिगरेट की डिब्बी पान मसाला के पाउच फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से बरामद की थी… आईजी
मुखबिर की सूचना पर दोनों को पकड़ा गया था। आईजी