चुनावी अखाड़े तैयार हर योद्धा जानदार
सुशील कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
उन्नाव (CNF)
उन्नाव /शुक्लागंज उन्नाव ब्लॉक सिकंदरपुर कर्ण व सरोसी ब्लाक के अंतर्गत शुक्लागंज, ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत चुनाव की तिथियां घोषित होते ही मतदाताओं के बीच जाकर रिझाने, उकसाने व, लाली पाप का दौरा शुरू हो गया। फेसबुक व्हाट्सएप्प पर विभिन्न प्रकार से बधाई देना , शुरू कर दिया है वहीं होल्डिंग बैनर पोस्टरो का सिलसिला भी, शुरू हो गया। विकास खंड सिकंदरपुर कर्ण व सिकंदरपुर सर्वोच्च के अंतर्गत शुक्लागंज ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत चुनाव की तिथि घोषित होते ही उबाल आ गया है ।प्रत्याशियों ने फेसबुक व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से जन्मदिन व विभिन्न प्रकार से बधाईयो का सिलसिला शुरू कर दिया है शासन द्वारा कार्य करताओ को , रेवड़ी की तरह प्रसाद बांटकर चुनाव मैदान में उतारकर अपनी पीठ थपथपाते लाली पाप देकर इतिश्री कर रहे, वहीं दूसरी ओर विपक्षी भी सुरंग खोदने में तुले हुए हैं। कुछ लोग नेतृत्व हजार नगर क्षेत्र में सट्टा के तर्ज पर पुत्र दावा में रहकर उकसाने में लगे हुए हैं तथा हाजीपुर क्षेत्र में पूर्व की तरह सिक्का जमाए है । चुनावी बाजार गरम है देखना है आगे होता है क्या?