गोरखपुर(CNF) संवाददाता शाहिद खान की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। प्रशासन, राजनीतिक दल हो या फिर भावी उम्मीदवार सभी अपने काम में लगे हुए हैं। इन सब के बीच पुलिस भी अपराधियों की सूची तैयार कर उन पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। योगी आदित्यनाथ के गृहजनपद गोरखपुर में पुलिस ने जिले के पेशेवर अपराधियों को लेकर लिस्ट सामने आई है। गोरखपुर जिले में 81 हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट में डाॅ. कफील खान का नाम भी शामिल किया गया है। गोरखपुर पुलिस ने तीन साल पहले मेडिकल काॅलेज ऑक्सिजन कांड के बाद सुर्खियों में आए डाॅक्टर कफील खान समेत 81 आरोपपियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट में कफील खान का नाम टाॅप टेन की सूची में शामिल है।

वही जब इस बात कि सुचना डाक्टर कफील को हुई इसे लेकर उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार पर डाक्टर कफील ने निशाना साधते हुए कहा जब अपराधियों से निपटने में उत्तर प्रदेश कि नाकाम सरकार हताश है तो निर्दोष लोगों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान एक वीडियो में कफील खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अब मुझ पर हमेशा नजर बनाए रखें। और मेरी निगरानी करने हेतु दो सिक्य़ोरिटी गार्ड भी तैनात कर दे जो 24 घंटे मुझ पर नजर रखें। कम से कम मैं फर्जी केसों से तो बचा रहूंगा।
*कौन है डाक्टर कफील*

डॉ. कफील खान का नाम पहली बार 2017 में चर्चा में आया था जब गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के इंसेफेलाइटिस वार्ड में एक सप्ताह के अंदर 60 बच्चों की मौत हो गई थी। इन बच्चों की मौत का जिम्मेदार अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी बताया गया था। डॉक्टर कफील इस दौरान अस्पताल के इसी वार्ड में तैनात थे।

3420cookie-checkउत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव से पहले गोरखपुर पुलिस ने जारी की हिस्ट्रीशीटरों की सूची, डॉ कफील का नाम 10वें नंबर पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now