अमेठी (CNF)–
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश प्रभारी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँचे। जहाँ व्यापार मंडल के जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने जिला कार्यालय पर सदस्यों के साथ बैठक की। प्रदेश प्रभारी ने बताया कि पहली बार ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों के खिलाफ हम लोग आंदोलन चलाने जा रहे हैं। 17 जनवरी को हमारी प्रदेश की कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई है। उसमें निर्णय लिया गया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ 11 फरवरी को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 13 और 14 मार्च को प्रदेश संगठन का निर्वाचन महाराजा अग्रसेन विद्यालय लखनऊ में होने जा रहा है उससे पूर्व हमारे यहां संगठन का सदस्यता अभियान चलता है उस सदस्यता अभियान को चलाने के लिए हम निकलें है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, युवा जिला अध्यक्ष राहुल लोहिया, जिला कोषाध्यक्ष सुशील जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी राज कुमार जायसवाल, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कंचन गुप्ता, शालिनी पांडेय, नगर अध्यक्ष बब्लू कसौंधन, आनंद शुक्ला, युवा नगर वरिष्ठ महामंत्री बृजेश मिश्रा, संजीव जायसवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।