गाजीपुर।(CNF) पूर्व विधायक कृष्णानंद राय (Krishnanand Rai) की पत्नी और मुहम्मदाबाद की बीजेपी विधायक अलका राय (Bjp Mla Alka Rai) ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को एक और लेटर लिखा है। इस लेटर में बीजेपी विधायक अलका राय ने कांग्रेस पार्टी (Congress) पर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) जैसे अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी ने मुख्तार अंसारी को राज्य अतिथि बना रखा है। बता दें, मुख्तार अंसारी को 2019 में लोकसभा चुनाव के पहले यूपी की बांदा जेल से पंजाब की रोपड़ जेल ट्रांसफर किया गया था, तभी से वह वहां बंद है। मुख्तार के खिलाफ गाजीपुर में कई मामले चल रहे हैं। बीजेपी विधायक अलका राय ने मुख्तार के बेटे अब्बास की वायरल शादी की फोटोज के जरिए भी पंजाब और राजस्थान में कांग्रेस सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। अलका ने लेटर में लिखा, ‘आपसे मुझे शोक के साथ कहना पड़ रहा है कि आपके नेतृत्व में पंजाब और राजस्थान की सरकार ने मेरे पति के हत्यारे कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी और उसके इनामिया बेटे अब्बास अंसारी को राज्य अतिथि का दर्जा दे रखा है! इसका प्रमाण है अखबार में छपी तस्वीरें जिससे स्पष्ट है कि सरकारी संरक्षण में राजस्थान सरकार ने मुख्तार के इनामिया बेटे अब्बास की धूमधाम से शादी कराई।’ ‘आप और आपकी सरकार मुख्तार और उसके अपराध के पीछे खड़ी है’ अलका राय ने अपने लेटर में लिखा है, ‘प्रियंका जी, ये तस्वीरें देखकर मुझे और मेरे परिवार को कष्ट हुआ। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उत्तर प्रदेश की अदालतों में वांछित अपराधी मुख्तार अंसारी को लाने के लिए 32 बार अपने वाहन भेज चुके हैं, लेकिन आप और आपकी पंजाब सरकार मुख्तार को बचाने में लगी है। एक महिला होने के नाते मुझे एक उम्मीद थी कि आप मेरे दर्द को समझेंगे। आप आए दिन अपराध और अपराधियों के खिलाफ दावे करती रहती हैं, परंतु इंसाफ मांग रही मुझ जैसी अनेकों पीड़िताओं का एक भी पत्र का न तो आपने जवाब देना उचित समझा और न ही हमें इंसाफ दिलाने की कोशिश की। उल्टे यह बात स्पष्ट है कि आप और आपकी सरकार पूरी तरह मुख्तार और उसके अपराध के पीछे खड़ी है। आपके जवाब का इंतजार रहेगा।’
25800cookie-checkआपने हत्यारे मुख्तार अंसारी को बनाया राज्य अतिथि’, बीजेपी MLA अलका राय का प्रियंका को लेटर |